संवाददाता
लातेहार: शहर के राजहार में स्थित गांधी इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्टूडेंट फॉर सेवा (एसएफएस) के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमार नवनीत ने कहा कि रक्तदान महादान है, आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बच सकती है. हरेक स्वस्थ मनुष्य 90 दिन के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है. रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि कॉलेज में एसएफएस के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर बहुत ही सराहनीय कार्य है, इस तरह के आयोजन से छात्रों में जागरूकता बढ़ती है, कहा कि जिस दिन प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में मात्र एक बार रक्तदान करना शुरू कर देगा तो उसी दिन से किसी की जान रक्त के अभाव से नहीं जाएगी।
रक्तदान महादान है: दशरथ
उक्त मौके पर कॉलेज के प्राचार्य दशरथ साहू कहा कि रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग जिनको भी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करें ।हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है, आगे उन्होंने कहा कि समाज को एक नई राह दिखानी है, रक्तदान को एक नई मुहिम बनानी है।शिविर में रक्तदान करने वालों में रक्तवीर जगमोहन पासवान, अरविंद कुमार, विष्णु लोहरा, सकिंद्र उरांव, रोहित कुमार, प्रकाश कुमार, रामकरण उरांव,रामकुमार भगत,रक्त वीरांगना दीपा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनी तेलरा शामिल है।मौके पर महाविद्यालय के कर्मी संजय कुमार सिन्हा, पूनम कुमारी, कुमार ज्योति, अमित कुमार, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार, अभिदित आनंद , रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष विशाल चंद्र साहू,विष्णु प्रसाद गुप्ता, एल टी शोएब अख्तर,डाटा ऑपरेटर जुनैद अनवर, काउंसलर प्रमिला कुमारी, वाहन चालक सुरेंद्र बड़ाइक, समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।