पलामू एसीबी की टीम ने कांडी हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को 20000 रु रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

 

गढ़वा: राजकीय कृत उच्च विद्यालय, कांडी की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को 20000 रु रिश्वत लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार प्रधानाध्यापिका को एसीबी की टीम अपने साथ ले कर पलामू कार्यालय चल दी है।सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 10:30 बजे एसीबी का तीन सदस्य टीम विद्यालय में पहुंची । जहां पर विद्यालय के वोकेशनल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार रजक के शिकायत पर ₹20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को गिरफ्तार कर ली है।

Related posts