कोल कंपनियों के हाईवे के चपेट में आने से मजदूर की मौत

 

बड़कागांव :हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के मसूरिया नदी के समीप अनियंत्रित कोल हाइवा ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत घटना स्थल में ही हो गया। मृतक युवक केरेडारी थाना क्षेत्र पुरनी पेटो गांव निवासी प्रमोद रजक पिता गुडु रजक हैं। घटना मंगलवार शाम 7:00 बजे की हैं।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक एनटीपीसी टंडवा पावर प्लांट मजदूरी का काम करता था। युवक काम करके वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने युवक को चपेट में ले लिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक काफी देर तक मदद वा इलाज के लिए तड़पता रहा। परन्तु समय पर केरेडारी सीएचसी नहीं पहुंचने के कारण युवक का तड़प तड़प कर मौत हो गया। घटना की सूचना पर केरेडारी पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल में पहुंच गया हैं।

Related posts