Md Mumtaz
खलारी: खलारी थाना क्षेत्र के हुटाप मोड़ के पास आटो और स्कूटी में टक्कर हो जाने से स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल। जानकारी अनुसार आटो घटना रविवार की देर शाम 8 बजे की बताई जा रही है जब रविवार बाजार करके सब्जी लदा आटों पातकोई जा रहा था दूसरी ओर से स्कूटी जेएच 01सीसी 1819 हुटाप मुख्य पथ से खलारी जाने की ओर जा रहे थे इस दौरान सामने अचानक आटो आ जाने स्कूटी सवार का संतुलन बिगड़ जाने से स्कूटी आटों में टक्कर हो जाने से स्कूटी चालक सलामत अंसारी उम्र 65गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखकर रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं टैम्पो सवार तेजू पाहन भी दुर्धटना में घायल हुए जिनका ईलाज डकरा सेंट्रल हॉस्पिटल में ही ईलाज चल रहा है।