तेतुलमुड़ी में आउटसोर्सिंग की ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर अस्बेस्टस शीत को तोड़ते हुवे घर में घुसा, एक जख्मी

कतरास: बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच में सोमवार दोपहर हुई ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर तेतुलमुड़ी 22/12 निवासी मो. मिनाज के घर की एडवेस्टस सीट को तोड़कर कमरे में गिरा। इस घटना में मिनाज के पुत्र 22 वर्षीय अय्यान जख्मी चोटिल हो गया, जबकि एडवेस्टस सीट क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के विरोध में ग्रामीण परियोजना पहुंचे और कुछ देर के लिए कामकाज बंद करा दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। कतरास के नर्सिंग होम में जख्मी का उपचार कराया गया। भुक्तभोगी ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर सीट को तोड़ते हुए कमरे में गिरा। पत्थर की चपेट में अय्यान आ गया। उसके सिर पर चोट लगी है। बता दें कि हिल टाप हाइ राइज आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा तेतुलमुड़ी में कोयला खनन का कार्य किया जा रहा है। तेतुलमुड़ी बस्ती तथा 22/12 बस्ती खनन स्थल से सटा हुआ है।जिसके कारण आये दिन घटना दुर्घटना आउटसोर्सिंग के तरफ से होते रहता है. लेकिन आउटसोर्सिंग के प्रबंधन जनता की आवाज़ न सुनकर अपनी तानाशाही की तरह आउटसोर्सिंग चला रहा है।

Related posts