बड़कागांव: बड़कागांव टंडवा रोड स्थित चमगढ़ा पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया यह घटना गुरुवार सुबह की है. घायल युवक की पहचान टंडवा निवासी विष्णु कुमार के रूप में की गई है. वह अपना ससुराल राजधानी बार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बड़कागांव के चंद्रपुर के पास वह गिर पड़ा. करण बाबू की तरह घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से उसे बड़कागांव अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों के अनुसार युक्त युवक अपने बाइक तेज रफ्तार से चला रहा था. ज्ञात हो कि चमगाढ़ा पुल के पास तिरछा मोड़ है. एवं लोहे का गार्डवाल भी टूट हुआ है. इस कारण अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं इस स्थल पर होती है. पुल के नीचे गिर जाने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. चालकों को इस सड़क पर नियंत्रण में वाहन चलाने की आवश्यकता है. ताकि अपने आप को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सके. बड़कागांव हजारीबाग रोड एवं टंडवा रोड में विभिन्न स्थानों में बालू गिरा दिए जाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. अवैध बालू वाले ट्रैक्टर बालू को ढक कर ढुलाई नहीं करते हैं. इस कारण बालू सड़कों में गिरता जाता है. जिससे मोटरसाइकिल सवार फिसल कर गिर जाते हैं. सड़क में बालू गिरे रहने के कारण सड़क घटनाएं अधिक हो रही है.
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...