बड़कागांव: बड़कागांव टंडवा रोड स्थित चमगढ़ा पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया यह घटना गुरुवार सुबह की है. घायल युवक की पहचान टंडवा निवासी विष्णु कुमार के रूप में की गई है. वह अपना ससुराल राजधानी बार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बड़कागांव के चंद्रपुर के पास वह गिर पड़ा. करण बाबू की तरह घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से उसे बड़कागांव अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों के अनुसार युक्त युवक अपने बाइक तेज रफ्तार से चला रहा था. ज्ञात हो कि चमगाढ़ा पुल के पास तिरछा मोड़ है. एवं लोहे का गार्डवाल भी टूट हुआ है. इस कारण अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं इस स्थल पर होती है. पुल के नीचे गिर जाने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. चालकों को इस सड़क पर नियंत्रण में वाहन चलाने की आवश्यकता है. ताकि अपने आप को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सके. बड़कागांव हजारीबाग रोड एवं टंडवा रोड में विभिन्न स्थानों में बालू गिरा दिए जाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. अवैध बालू वाले ट्रैक्टर बालू को ढक कर ढुलाई नहीं करते हैं. इस कारण बालू सड़कों में गिरता जाता है. जिससे मोटरसाइकिल सवार फिसल कर गिर जाते हैं. सड़क में बालू गिरे रहने के कारण सड़क घटनाएं अधिक हो रही है.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...