आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर का शीशा फोड़ा, घटना के बाद चालक व उपचालक वाहन छोड़ हुआ फरार
धनबाद: कतरास-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग पर नीमतल्ला के पास बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे ट्रेलर की चपेट में आकर साइकिल सवार मो. सोहेल (14) की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक सोहेल सोनारडीह रेलवे फाटक के पास निवासी जाकिर हुसैन का पुत्र था।
दुर्घटना के बाद वाहन को छोड़ कर चालक व उपचालक घटना स्थल से फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर वाहन का शीशा फोड़ दिया है। मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने फोरलेन सड़क मार्ग को जाम कर दिया। ट्रेलर संख्या ओ डी 14 ए ए 2149 घटनास्थल पर खड़ी है। सूचना पाकर सोनारडीह ओपी प्रभारी अरुणिमा बागे पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि साइकिल सवार सोहेल नीमतल्ला से सोनारडीह रेलवे फाटक के समीप स्थित अपने आवास जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रेलर ने साइकिल सवाल सोहेल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक व उपचालक मौका देखकर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने वाहन का शीशा फोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों व आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग को लेकर फोरलेन सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इधर सोनारडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मृतक तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था, जो पढ़ाई करता था। बता दें कि एनएएचआई के द्वारा सड़क फोरलेन में अब तक कंवर्ट नहीं किए जाने के कारण यहां आए दिन दुर्घटना होते रहती है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द रेलवे फाटक का चौड़ीकरण के साथ सड़क मार्ग को फोरलेन बनाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकें। मौके पर कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर टेलर को अपने कब्जे में ले लिया।