टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल तीनों की स्थिति गंभीर

 

मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के टेढवा पुल संतजेवियर स्कूल के नजदीक बीती रात टेम्पो और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांकी थाना क्षेत्र के गणेश पुर निवाशी रंजीत कुमार वर्मा, सदर थाना क्षेत्र के गुरियाही निवासी आनंद कुमार सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद भी तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही इस घटना के बारे में बाइक पर सवार घायल आनंद कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेदिनीनगर किसी काम से गया था।इधर से अपने घर गुरियाही लौट रहा था।इसी बीच रास्ते में टेढवा पुल के पास अनियंत्रित टेंपो से बाइक की टक्कर हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां पर तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में घायलों का इलाज करवा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

Related posts