मुरादाबाद: जिले के थाना कटघर क्षेत्र के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी 12 जनवरी को घर से सामान लेने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 06 फरवरी को थाना क्षेत्र के सीतापुरी डबल फाटक निवासी छोटू, उसके भाई सोनू और उसके दोस्त सचिन के खिलाफ बहला फुसला कर अगवा करके अपने साथ ले गए हैं। सोमवार को थाना कटघर की महिला एसआई लीना कुशवाहा की टीम ने किशोरी को बरामद कर उसका मेडिकल कराया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। वहीं आज देर शाम थाना पुलिस ने मामले आरोपित छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया। अभी दो आरोपित सोनू और सचिन फरार चल रहे हैं।
नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपित गिरफ्तार
