अदानी कंपनी के खिलाफ चल रहे ससत धरना में समर्थन देने पहुंचे आजसू नेता रोशन लाल

ग्रामीणों के बिना सहमति से कोई जमीन नहीं ले सकता– रोशन लाल चौधरी

बड़कागांव– गोंदलपुरा गांव के ग्रामीणों के द्वारा पिछले 193 दिनों से लगातार अदानी कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों को अपना समर्थन देने पहुंचे आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी। मौके पर उपस्थित सभी आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए आजसू नेता रौशन लाल चौधरी ने कहा कि एकता में बल होता है आप सभी ग्रामीण एक हैं तो कोई भी आपका जमीन नहीं ले सकता है। आगे उन्होंने कहा कि जब यहां के ग्रामीण जमीन नहीं देना चाहते तो क्यों कंपनी जबरदस्ती क्यों कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि बड़कागांव में एनटीपीसी को जमीन देने के बाद वहां के रैयतो का क्या हाल है वह सभी जग जाहिर है। बिना ग्रामीणों के मर्जी से कोई भी कंपनी या सरकार ग्रामीणों के साथ जबरदस्ती ना करें। अन्यथा ईस आंदोलन को और भी धारदार बनाया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 193 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिलने आज तक ना सरकार का कोई लोग आए और ना ही प्रशासन के कोई लोग आए यह काफी निंदनीय है। आगे उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि हम और हमारा आजसू पार्टी आपके इस आंदोलन के साथ खड़ा है। मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव, पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, आंदोलनकारी विकास महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा ,प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, सुरेश गिरी तुलेश्वर राम सहित दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts