जमशेदपुर : कदमा बाजार बीना पानी नर्सिंग होम के पास स्थित हनुमान वाटिका परिसर में बने मंदिर के ठीक सामने मंगलवार की देर रात्रि चोरी छुपे विशालकाय एडवर्टाइजिंग होर्डिंग स्ट्रक्चर लगा दिया गया। वहीं बुधवार की सुबह जब लोगों की इसपर नजर पड़ी तो इसकी शिकायत जमशेदपुर अक्षेस विभाग से की गई। जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान मंदिर के लोगों से मालिक का पता लगाने की कोशिश भी की। मगर कुछ भी पता नहीं चला। वहीं होर्डिंग का आधा हिस्सा मुख्य सड़क के बीचों बीच है और जो सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए काफी चिंता का विषय है। साथ ही इससे भविष्य में बड़ी दुघर्टना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सबसे जरूरी बात यह है कि कदमा बाजार मुख्य सड़क से होकर दुर्गा पुजा प्रतिमा विसर्जन और रामनवमी जुलूस का झंडा भी गुजरता है। और तो और रामनवमी जुलूस का झंडा कुछ ही दिनों में निकलने वाला है और जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहते हैं। अगर ऐसे में होर्डिंग के कारण कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन या विभाग कब तक इसपर कार्यवाही करती है। या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाता है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...