जमशेदपुर : बीते गुरुवार की रात्रि कदमा थाना अंतर्गत जीपी स्लोप स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में तेंदुए के आने की सूचना मिलने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट मोड पर है। साथ ही वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। वहीं शनिवार की सुबह सोनारी थाना अंतर्गत नार्थ ले-आउट में एक सुअर का क्षत विक्षत शव मिलने से दहशत का माहौल है। साथ ही स्थानीय लोगों का मानना है कि तेंदुए के द्वारा ही इसे आधा खाया गया है। जबकि मौके पर लगे एक सीसीटीवी में भी एक जानवर की धुंधली सी तस्वीर सामने आई है और जो तेंदुए की हो सकती है। वहीं सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को जांच के लिए अपने साथ ले गई। जिसके बाद ही साफ हो पाएगा की उसे तेंदुए ने खाया है या फिर किसी और जानवर ने खाया है। वहीं तेंदुए के कदमा क्षेत्र में होने की सत्यता की जांच करने के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से शहजादा इकबाल और पलामू टाइगर रिजर्व से डॉ सुनिल कुमार को बुलाया गया है। इनकी टीम द्वारा तेंदुए के पद चिन्हों की जांच भी की जाएगी। इस संबंध में शहजादा इकबाल ने बताया कि बायोडायवर्सिटी पार्क में 10 और आस-पास के दो पार्क में 8-8 ऐसे स्थल को चिन्हित किया गया है और जहां मिट्टी डाली जाएगी। अगर तेंदुआ इसके ऊपर से गुजरेगा तो उसके पद चिन्ह मिट्टी में आ जाएंगे। जिससे तेंदुए के होने का पता चल जाएगा। इसी तरह पार्क में एक केज भी लगाया गया है। जिसमें एक जानवर को रखा गया है। अगर तेंदुआ उस केज में आया तो फंस जाएगा। जबकि सोनारी में सुअर का शव मिलने के मामले में डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि जिस तरह से जानवर को खाया गया है उसे देखकर प्रतित होता है कि वह किसी तेंदुए द्वारा नहीं खाया गया है। फिर भी इसकी जांच की जा रही है। वहीं बायोडायवर्सिटी पार्क में भी तेंदुए के होने की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अपवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसके तहत किसी भी सहायता या सूचना के लिए वन विभाग के नंबरों पर सूचना भी दे सकते हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...