गिरीडीह लोकसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है

धनबाद: टुंडी गिरिडीह लोकसभा चुनाव इस बार आजसू पार्टी के लिए साख की लड़ाई बन चुकी है। यदि आजसू सांसद चंन्द्र प्रकाश चौधरी जीतते है तो सुप्रिमो सुदेश महतो का निकट विधानसभा चुनाव में कद बढ़ेगा, आजसू पार्टी अधिक से अधिक सीट लेने के लिए भाजपा पर खूब दवाब बना सकती है। यदि लोकसभा चुनाव में सांसद चुनाव हार गए तो आजसू पार्टी के सुदेश महतो का कद भाजपा के पास घट जायेगी। साथ ही भाजपा के उपर कोई दवाब नहीं बना पायेंगे। वहीं सांसद पिछले लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीते पांच वर्ष क्षेत्र में नदारद रहने के कारण सांसद के प्रति जनता व कार्यकर्ताओं का नाराजगी झेलना पड़ रहा है। अब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भरोसे ही आजसू का नइया पार लग सकता है। वहीं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रर्दशन पर सब कुछ टिका है कि वे अपनी मेहनत के बदौलत क्या जलवा दिखाएंगे? वैसे ये राजनीतिक के माहिर खेलाड़ी माने जाते हैं। फिर भी लोकसभा क्षेत्र बड़ा होता है ऐसे में इनके लिए भी एक चुनौती है। वैसे जयराम महतो अपनी जादुई तिलिस्म दीपक घिस रहें हैं?

Related posts