आजसू नेता डॉ. इश्तियाक रजा का महागठबंधन पर गंभीर आरोप

 

गढ़वा: आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य डॉ. इश्तियाक रजा ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए महागठबंधन पर ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के साथ धोखा करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन लगातार इन समुदायों को भ्रमित कर रहा है और उनका राजनीतिक लाभ उठा रहा है। डॉ. रजा ने पलामू प्रमंडल के मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों, जैसे गढ़वा और जपला, का हवाला देते हुए कहा कि यदि महागठबंधन वाकई में ओबीसी और मुस्लिम समुदायों का शुभचिंतक होता, तो इन क्षेत्रों से ओबीसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव में उतारकर उनकी जीत सुनिश्चित करता। उन्होंने महागठबंधन से अपील की कि वह ओबीसी मुस्लिमों के साथ अन्याय बंद करे और उनका समर्थन ईमानदारी से करे।उन्होंने महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल के “काला जादू” की तर्ज पर पलामू प्रमंडल के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। साथ ही, “मईया सम्मान यात्रा” के नाम पर जनता को परेशान करने की बात भी कही। डॉ. रजा ने यह भी कहा कि वर्तमान में स्कूल के छात्र-छात्राएं गर्मी के मौसम में भूख और प्यास से जूझ रहे हैं, जो यह स्पष्ट करता है कि महागठबंधन का जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने पलामू प्रमंडल की जनता से अपील की कि वह सही समय पर सही जवाब देगी। उन्होंने एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी से भी अनुरोध किया कि वह पलामू प्रमंडल के किसी एक विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारे।

Related posts