सारे दिव्यांग करेंगे मतदान’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 डीसी ने दिव्यांगजनों को दिलाई मतदाता शपथ, मतदान के लिए किया प्रेरित

जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार कार्यशाला सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज के कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि जिन दिव्यांगजनों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है। वैसे सभी दिव्यांगजन अपने बीएलओ से संपर्क कर या ऑनलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं। जागरुक एवं समझदार मतदाता ही देश के लोकतंत्र का रीढ़ हैं। उन्होने सभी उपस्थित सदस्यों से आगामी चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने के साथ-साथ अपने परिजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मतदान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए समय-समय पर कई बदलाव किए हैं। सभी दिव्यांग व्यक्तियों की मतदान केन्द्रवार मैपिंग, सभी मतदान केंद्र भूतल पर स्थित होने चाहिए। इसी तरह एएमएफ के तहत पीडब्ल्यूडी अनुकूल सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए अलग कतार, वैकल्पिक घरेलू मतदान सुविधा, ईवीएम पर ब्रेल विशेषताएं, उचित ग्रेडिएंट के साथ व्हील चेयर और रैंप, पिक एंड ड्रॉप सुविधा के साथ निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की गई है। जिला प्रशासन द्वारा उक्त सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरी है कि दिव्यांगजन जागरूक होते हुए अपनी सहभागिता दिखायें और मतदान का प्रयोग करें। वहीं डीडीसी मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी दिव्यांगजनों को संबोधित कर उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीसी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों तथा पदाधिकारी एवं कर्मियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए तथा सरकारी कार्यों के बेहतर निष्पादन के लिए 5 दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 5 दिव्यांगजन क्रमश: इशानउद्दीन, बिरू कुमार नाग, बनेक लाल यादव, मंत्री दीप, अमृता कुमारी को पीडब्लूडी आईकॉन नामित किया गया। मौके पर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया और जो शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को लक्षित कर गली-मोहल्लों में जाकर नागरिकों को मतदान के प्रयोग को लेकर जागरूक करेगी।

Related posts