– 2021-24 बैच के छात्रों को दी गई विदाई
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान परिसर में शनिवार ‘अलविदा दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय के अलावा सभी ब्रांच के शिक्षकों के साथ-साथ 2021-24 बैच के छात्र भी उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। इस दौरान गायन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। समारोह में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी समेत महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सबसे पहले शोभा एंड ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद आकाश एंड ग्रुप ने अपने गायन से समा बांधा। समारोह में डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के सभी छात्रों के लिए इस नए सफर में उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। साथ ही तकनीकी क्षेत्र में संस्थान का नाम रौशन करने के लिए बधाई भी दी गई। बताते चलें कि फाइनल इयर के सभी बच्चे विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके है। वहीं सीपी-8 से अनुप्रिया एंड ग्रुप और सीपी -1 से राहुल एंड ग्रुप ने समारोह में चार चांद लगा दिया। मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से अनीशा एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। वहीं जयप्रकाश ने मिस्टर एनटीटीएफ का किताब जीता। जबकि ममता महतो ने मिस एनटीटीएफ का किताब अपने नाम किया। मौके पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए सभी छात्रों को अपने इस नए सफर में तकनीकी शिक्षा का प्रयोग कर जीवन में अग्रसर होने की बात कही। साथ ही विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। मौके पर स्नेहा होता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
समारोह में संस्थान के प्राचार्य के अलावा शिप्रा, रोहित कुमार सिंह, दीपक सरकार, पंकज, मंजर, मृणमॉय, रोहित, नकुल, अजीत, रंजीत, ज्योति, नेहा, मिथिला, ज्योति, मंजुला, वीणा, मनीषा, इतिश्री, शर्मिष्ठा, सागरिका, स्मृति, शिल्पा और प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।