बीडीओ के आश्वासन पर खुला ताला
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के आंगो पंचायत के ग्राम अंबाटोला स्थित मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र में सहायिका पद के चयन की अनियमिता के आरोप में ग्रामीण महिलाओं ने ताला जड़ा. मुखिया नीलम मिंज इस संबंध में मोबाइल से संपर्क कर घटना क्रम की जानकारी बीडीओ जितेंद्र मंडल को दी .तब बीडीओ श्री मंडल द्वारा समझाने – बुझाने के बाद ताला को ग्रामीण महिलाओं ने पुनः खोल दिया. मोबाइल द्वारा बीडीओ ने संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन मांगा. ताला जड़ने वालों में मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी बड़कू मांझी के परपोत बहु मोनिका कुमारी (पति प्रकाश मांझी ) समेत दर्जनों महिलाएं थी. मोनिका कुमारी का कहना है कि बिना सूचना दिए हुए ,अचानक 7 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ एवं अन्य कर्मियों द्वारा सहायिका पद की चयन को लेकर आम सभा की गई.जिसमें चार उम्मीदवार सहायिका पद के लिए तैयार हो गए .जिसमें से मोनिका कुमारी, रीता कुमारी, सीतामुनी कुमारी एवं शांति कुमारी थी. तीन महिलाओं का शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक था .जबकि मोनिका कुमारी की शैक्षणिक योग्यता इंटर है. आमसभा में सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि दो दिन का समय है मूल प्रमाण पत्र जमा कर दें. जिला द्वारा चयन कर लिया जाएगा. लेकिन आज पता चला कि मोनिका कुमारी से कम शैक्षणिक योग्यता वाली रीता कुमारी को चयन कर दिया गया है. इसीलिए हम लोगों ने ताला जड़ दिया. मोनिका कुमारी पति प्रकाश मांझी का कहना है कि मेरे ससुर रूपलाल मांझी द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाने के लिए लगभग साढ़े तीन कट्ठा जमीन दान किया गया है. मैं स्वतंत्रता सेनानी बड़कू मांझी की परपौत बहु हूं .इस नाते सहायिका पद में चयन करने के लिए मुझे प्राथमिकता मिलनी चाहिए.
क्या कहना है मुखिया का
__________________
मुखिया नीलम मिंज का कहना है कि सहायिका पद पर चयन में स्वतंत्रता सेनानी बड़कू मांझी के परपौत बहु मोनिका कुमारी सहायिका पद की चयन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए.उनके ससुर आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूल भवन बनाने में जमीन दान किया है.
जानकारी के अभाव में 7 जनवरी को दूसरी महिला का सहायिका पद पर चयन हुआ है. इसलिए पुनः आमसभा हो.
क्या कहना है सीडीपीओ का
______________
सीडीपीओ राखी चंद्रा का कहना है कि आमसभा में जिस उम्मीदवार का मूल प्रमाण पत्र मिला, उसका चयन कर दिया गया है.
क्या कहना है सेविका का
____________
सेविका अनीता हसदा का कहना है कि सहायिका का चयन मेरे द्वारा नहीं हुआ है. बल्कि विभाग द्वारा हुआ है .और मैं विभाग के आदेश पर काम करूंगी.
क्या कहना पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि का
_______________
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू का कहना है कि आमसभा में पोषक क्षेत्र चेलांगदाग के लोगों को नहीं बुलाया गया है . इसलिए पुनः चयन हो. चार उम्मीदवारो में जिसका भी चयन हो आमसभा में ही स्पष्ट हो जाना चाहिए था.