आमरपाली मे रैयत विस्थापित मोर्चा के साथ सकारात्मक वार्ता

टंडवा: आठ सूत्री मांगो को लेकर पिछले आठ दिनो से धरना पर बैठे रैयत विस्थापित मोर्चा के साथ एसडीओ सुधीर दास की मौजूदगी मे त्रिपक्षीय वार्ता आम्रपाली के जीएम आफिस मे हुई। प्रबंधन के साथ हुई वार्ता मे रैयतों के 8 सूत्री मांगों पर बिंदुवार चर्चा की गई। वार्ता के बाद झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने बताया कि
झारखंड सरकार के नियम के अनुसार स्थानीय लोगों को 75% रोजगार उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। वही फिलहाल जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, परियोजना स्तर पर पुनर्वास समिति का गठन करने , गैरमजरूआ जमीन को तीव्र गति से सत्यापन कर नौकरी एवं मुआवजा देने और इसके लिए हम गांव में कैंप लगाने के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा। साथ ही ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में 12 घंटा ड्यूटी को घटाकर 8 घंटा करने और सम्मानजनक वेतन भुगतान करवाने, प्रदूषण की रोकथाम के लिए हाईवा में त्रिपाल ढकने,  गति सीमा को नियंत्रण करने के लिए विशेष पहल की जाएगी ।वार्ता के बाद रैयत विस्थापित मोर्चा का धरना स्थल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन राणा की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। वही निरंजन राणा ने कहा कि वार्ता के मुताबिक प्रबंधन शीघ्र हमारी मांगों पर अमल करे। वार्ता में जीएम अमरेश कुमार, रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इक़बाल हुसैन, सिमरिया विधानसभा झामुमो नेता मनोज चंद्रा, झामुमो के वरिष्ठ नेता सलीम अख्तर रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय सचिव गुरदयाल साव, झामुमों के वरीय नेता चंद्रदेव साहू,  झामुमों के वरिष्ट नेता जागेश्वर दास, लखन साहू, अनिरुद्ध साहू, गणेश प्रसाद, रूपलाल साहू, धीरज साहू, जयराम उरांव किशन पासवान रिंकी देवी पूजा देवी तारा देवी, मालती देवी, गीता देवी, रीना देवी, मीणा देवी, संजू देवी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, समेत सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।

Related posts