आम्रपाली में विस्थापित परिवार अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा : आशुतोष

टंडवा: आम्रपाली मे सभी तरह का व्यवस्था चरमरा गया है सीसीएल प्रबंधन ट्रक परिचालन मे रोज नया नियम बना रहा है। भाड़ा का भी भुगतान समय से नहीं हो रहा है हर प्लांट का भाड़ा दर गिर गया है, जिससे वाहन मालिकपरेशान हैं, वहीं विस्थापन का कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा रहा है। आमरपाली में बेरोज़गारी लगातार बढती जा रही है। विस्थापित गांव के लड़के दुसरे मे पलायन कर रहे हैं जबकी बड़ी बड़ी कंपनियां यहां करोड़ों कमा रही है, पुरा परियोजना मे बाहरी लोगों का राज है जो कि बर्दाश्त से बाहर है, उक्त बातें वाहन मालिक संघ के पुर्व संयोजक सह विस्थापित नेता आशुतोष मिश्रा ने कहा है। आगे कहा समस्याओ का समाधान के लिए बहुत जल्द आम्रपाली महाप्रबंधक से मिलकर समाधान निकाला जाएगा।

Related posts