आम्रपाली मे पेपर और अनलोडिंग के नाम पर वसूली का वाहन संघ ने किया विरोध

 

टंडवा: प्रखंड में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से विस्थापित एवं प्रभावित वाहन मालिक संघ की बैठक बुधवार को बिंगलात बैरियर के समीप की गई। बैठक की अध्यक्षता इंद्रदेव साहू व संचालन अजय सिंह ने किया। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि डीएमओ चालान की अवधि आठ किलोमीटर प्रति घंटा किया जाए। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय यह भी लिया गया कि ट्रकों का वजन फाइनल होने के बाद तुरंत सीसीएल पेपर देते हुए बैरियर से गाड़ी को बाहर कर दिया जाए।इसके साथ ही ट्रकों का लोडिंग प्वाइंट खदान से हटाकर हाईवा वाहनों के लोडिंग प्वाइंट के बगल में कर दिया जाए। वहीं ट्रांसपोर्टरो के द्वारा पेपर,अनलोडिंग व गाड़ी के नाम पर किये जा रहे भाड़ा कटौती को लेकर भी वाहन मालिकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पन्द्रह दिनों के भीतर सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं संघ का अगला बैठक रविवार को रखा गया है। इस मौके पर अभानव कुमार, विवेकानंद चौधरी, कैलाश साहू, प्रवीण कुमार,पारस सिंह, सुबोध सिंह,संजीत कुमार,धीरज सिंह, गुरूदयाल साव, बद्री साहु सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts