डेढ़ वर्ष से लंबित भुगतान के कारण लोगों में देखी जा रही है जबरदस्त निराशा
फंड के अभाव का हवाला देकर प्रशासन झाड़ रहा है पल्ला तो सरकारी योजनाओं को लेने से हो रहा है लोगों का मोह भंग
गिरिडीह:- नीति आयोग के तहत बनने वाले अमृत सरोवर योजना में लंबित मेटेरियल भुगतान को लेकर संबंधित लोगों के बीच लगातार जबरदस्त निराशा और असंतुष्टि का माहौल देखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला तिसरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवाना के ग्राम सिरसिया में देखने को मिला।
इस बारे में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमर फारुक ने कहा कि प्रखंड प्रशासन के आश्वासन और दबाव के कारण लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए आनन-फानन में काम पूरा किया। अपना तन,मन और धन लगाकर इस योजना को लोगों ने धरातल पर उतारा लेकिन देढ़ वर्ष बीतने के बाद भी अब तक इस योजना के तहत एक रू का भुगतान नहीं किया गया है जिससे लोग कर्ज में डूबे हुए हैं। मजदूर, ठेकेदार,एवं योजना से जुड़े अन्य लोग पैसों के लिए बार-बार तकाज़ा करते हैं। अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं। समझ में नहीं आता है कि उन्हें कैसे समझाऊं।
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर उपायुक्त से तीन बार मिल चुका है। उनके द्वारा बार-बार आश्वासन मिला लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो सका है जिसके कारण हम सभी पूरी तरह से निराश और हतोत्साहित हैं।
कहा कि हम सभी जिला प्रशासन एवं सरकार से एक बार पुनः आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द इस योजना की लंबित राशि का भुगतान करे ताकि हमारी समस्याओं का समाधान हो सके।