Md Mumtaz
खलारी पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के तहत वाहनों कि जांच चली। खलारी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत वाहन चेकिंग किया गया। इस दौरान पुलिस बल के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों के कागजात व लाइसेंस की गहनता से जांच किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लग सके इसको देखते हुए इस तरह का एंटी क्राइम चेकिंग क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा। उन्होने लोगों से अपील किया कि सभी अपने वाहनों के कागजात एवं लाइसेंस अपने साथ जरूर लेकर वाहन को चलाए।