जमशेदपुर : बीते 16 अप्रैल को गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन के पास लगभग 2 बजे अपराधियों ने स्कूटी सवार दो लोगों पर तीन राउंड गोलीबारी की थी। जिसके बाद पुलिस ने भुक्तभोगी गोलमुरी निवासी संदीप कुमार के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें पलामू पीपरा मंसुरिया सह वर्तमान गोविंदपुर निवासी सुमित कुमार यादव उर्फ मुड़ी और गोलमुरी टुइलाडूंगरी लाइन नंबर एक का रहने वाला विक्की सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, मैगजीन और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामले का खुलासा मंगलवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी सिटी सुधीर कुमार भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते दिनों गोलमुरी केबुल टाउन में फायरिंग की घटना घटी थी। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी के निर्देश पर डीएसपी सिटी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने घटना में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि क्षेत्र में लोहा चोरी को लेकर आपसी मनमुटाव के बाद ही उन्होंने घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल फरार अन्य दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। टीम में डीएसपी के अलावा एसआई संजय कुमार मालवीय, गोरव कुमार सिंह और राज रौशन समेत पुलिस बल शामिल थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...