मेदिनीनगर: शहर थाना की पुलिस ने ऑटो चोरी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जबकि एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अभी भी बाहर है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने नशे की लत के कारण चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया था। 12 मई को ऑटो की चोरी हुई थी।उन्होंने बताया की मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा में 12 मई को अरविंद पांडेय नामक व्यक्ति का ऑटो चोरी हुआ था।पीड़ित ने मामले में मेदिनीनगर शहर थाना एफआईआर दर्ज करायी थी।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। इसी क्रम में पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम में छापेमारी कर ऑटो चोरी करने के आरोपी जमशेद और अभिषेक चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया और चोरी का ऑटो बरामद किया है।जबकि एक आरोपी गुंजन पांडेय अभी भी फरार है। उन्होंने बताया कि नशे की लत के कारण आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।तीन आरोपियों ने मिलकर ऑटो चोरी की घटना को दिया था।वहीं फरार आरोपी गुंजन पांडेय पीड़ित अरविंद पांडेय का पड़ोसी है. पांकी के तेतराई के रहने वाले जमशेद और बरालोटा के रहने वाले अभिषेक चंद्रवंशी और गुंजन पांडेय आपस में दोस्त हैं. सभी की बैठकी गुंजन पांडेय के घर पर होती थी। सभी नशा के आदि हो गए थे।नशा में पैसा अधिक खर्च होने लगा था। नशा के लिए पैसे की जरूरत थी. इस कारण आरोपियों ने ऑटो चोरी करने की योजना बनाई थी। चोरी करने के बाद आरोपियों ने ऑटो को तेतराई स्थित जमशेद के घर के पास झाड़ी में छुपा दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी करने के बाद सभी चोरी के ऑटो को बेचने की फिराक में थे।इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और एएसआई भूपेंद्र सिंह शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...