मेदिनीनगर: पलामू शहर थाना की पुलिस ने बुजुर्ग पर गोली चलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने बताया की 30 मई की संध्या में श्री मुरारी तिवारी पिता दुर्गा तिवारी, सा० रेडमा वार्ड नं0 18, थाना शहर, जिला पलामू द्वारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताये कि वे संध्या के समय अपने स्कूटी से दुध लेकर घर जा रहे थे।इसी दौरान एक पलशर मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति 02 नम्बर टाउन जाने वाली रोड के सामने इन्हें रोककर जान मारने के नियत से इन पर पिस्टल से फायर किया। परन्तु पिस्टल से फायर नहीं हुआ जब वे वहां से भागने लगे तो फिर से दोनों इनका पीछा करते हुए इन पर फिर से फायर किया।परन्तु इस बार भी फायर नहीं हुआ। इस बीच इनके द्वारा हमला करने से आस पास के लोग आने लगे तो दोनों अपराधी वहां से भाग निकले। इसी बीच पूर्व में इन पर रेकी कर रहे एक अपराधी को उपस्थित लोगो द्वारा पकड़ लिया गया तथा घटना स्थल पर ही पटना कारित पिस्टल से गिरा हुआ उसका मैगजीन एवं उस में लोड जिन्दा गोली को प्रशासन को सुपूर्व किया। आवेदक के आवेदन पर गहर थाना कांड संख्या 193/2024 दिनाक- 30.3.2004 भामा 307/120(B) भा०दाविध एवं 25 (1-6) / 27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए घटना स्थल से बरामद मैगजीन एवं उस पर लोड जिन्दा गोली को विधिवत जाकर पकड़ाये हुए अपराधी रौशन कुमार पिता मुरारी राम, सा० जेलहाता हरि निवास के सामने, थाना शहर, जिला पलामू को गिरफ्तार किया गया। जिनके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर घटना में शामिल अन्य दो अपराधी सदाम हुसैन उर्फ लड्डू खान उम्र 34 वर्ष पिता मो० अयुब, साः शाहपुर नई मुहल्ला, थाना चैनपुर एवं मो० नाजीम उम्र 25 वर्ष पिता स्व० हकीमुद्दीन, सा० पहाडी मुहल्ता गमहेल स्थान, थाना गहर जिला पलामू को गिरफ्तार करते हुए अपराधी सदाम हुसैन उर्फ लड्डू खान के निशान देही पर घटरा में प्रयुक्त किये गये पिस्टल तथा अपराधी नाबीन के निशान देही पर पर पल्सर मोटर साईकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने देशी पिस्टल-01, मैगजीन एवं उस पर लोड 01 जिन्दा गोली, पलसर मोटर साईकिल नं0-JH01FC 8052, मोबाईल-02 बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रौशन कुमार , सदाम हुसैन उर्फ लड्डू खान, नाजीम का नाम शामिल है। छापामारी अभियान में शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार, टिओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह,संतोष कुमार,गुलशन बिरुआ,भूपेंद्र सिंह, कालिंदी, टाइगर मोबाइल के जवान राकेश सिंह, सूर्यनथ सिंह, नंदलाल पटेल शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...