जमशेदपुर : बीते 29 जुलाई एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर सिदगोड़ा थाना अंतर्गत आदर्श पथ वर्धन कॉलोनी स्थित तीन तल्ले मकान में छापेमारी कर पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर चली आई। गिरफ्तार अपराधियों में अमरजीत सिंह उर्फ सेठी और हरप्रीत सिंह उर्फ ऋतिक शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 4 देसी कट्टा, 2 देसी पिस्टल, एक मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस के अलावा नगद 4000 रुपए और मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा मंगलवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग और डीएसपी वन भोला प्रसाद भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर है और इनपर शहर के थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। ये दोनों अपराधी जेल में बंद हरिश सिंह, गणेश सिंह और कन्हैया सिंह गिरोह के लिए काम भी करते थे। ये दोनों हिस्ट्रीशीटर अपना नाम बदलकर सिदगोड़ा आदर्श पथ वर्धन कॉलोनी स्थित तीन मंजिला मकान में रह रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर इनकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अपराधी अमरजीत सिंह ने मकान मालिक को अपना नाम अमित मंडल बताकर किराए पर घर लिया था। साथ ही हरप्रीत सिंह को भी अपने साथ रखा था। यहां रहकर दोनों शहर में आर्म्स की खरीद ब्रिकी, चोरी, डकैती, रंगदारी और गैंगवार में फायरिंग की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वार्ता के दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...