जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा गोड़गोड़ा चौक के पास सोमवार की सुबह लगभग 4:45 बजे पुलिस ने मारुति 800 कार संख्या जेएच 05 जी – 4530 पर सवार दो आरोपी को हिरासत में लिया। जबकि तीन आरोपी भागने में सफल रहे। मौके पर पुलिस ने तलाशी लेने के क्रम में गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी जसपाल सिंह के पास से एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस और साकची काशीडीह लाइन नंबर 1 बगान नंबर 3 निवासी राजदीप सिंह के पास से एक चाकू व राउटर के अलावा तीन मोबाइल भी बरामद किया है। जबकि फरार होने वाले आरोपियों में गोलमुरी के रहने वाले गुरदेव सिंह, योगेंद्र सिंह और लवप्रीत सिंह शामिल है। मामले में पुलिस ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि मारुति कार में सवार 5 अपराधी एनएच-33 पर घुम घुमकर डकैती करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही वे सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम भी दे सकते हैं। जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एनएच-33 मुखियाडांगा के पास चेकिंग लगाया गया। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने कार को घाटशिला की तारफ से आते हुए देखकर उसे रुकने का इशारा किया। मगर आरोपी पुलिस से बचने के लिए कार को जमशेदपुर की तरफ तेजी से भगाने लगे। जिन्हें वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बालीगुमा गोड़गोड़ा चौक के पास खदेड़कर पकड़ा। इस दौरान तीन आरोपी फरार हो गए। जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध हथियार और चाकू भी बरामद हुआ। फिलहाल दोनों आरोपी को मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। टीम में थाना प्रभारी राम बाबू मंडल, एएसआई आलोक कुमार सिंह, आरक्षी 1767 विनोद महतो और 09 राजेश कुमार भी शामिल थे।