जमशेदपुर : बीते 16 अगस्त की रात्रि जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड गुरुद्वारा स्थित ट्रांसपोर्टर अभिजीत सिंह पर कार्यालय के पास आयोजित भंडारा के दौरान हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक निवासी रॉकी मिश्रा, जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला आरपी पटेल स्कूल रोड निवासी मोहित पांडे और राहुल सिंह उर्फ अमित पाई शामिल है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, चार खोखा और एक पिलेट भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने वादी के बयान पर मनीष सिंह, रॉकी मिश्रा, मोहित पांडे, सन्नी सिंह और राहुल सिंह समेत अज्ञात के विरुद्ध थाने में नामजद मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा एसपी सिटी के दिशा-निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने अनुसंधान के क्रम में घटना को कारित करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही इनकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी मोहित पांडे के विरुद्ध जुगसलाई थाने में पांच और बिस्टुपुर थाने में एक मामला दर्ज है। इसी तरह जुगसलाई थाने में आरोपी राहुल सिंह के विरुद्ध भी पूर्व से मामला भी दर्ज है। साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में डीएसपी और थाना प्रभारी के अलावा एसआई अजय कुमार यादव, दीपक कुमार महतो, मंटू कुमार, कुमार सुमित यादव, शैलेंद्र कुमार नायक, एएसआई मोकिम अंसारी, आरक्षी 2755 वासुदेव महतो और 3799 बिहारी मिश्रा शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...