पांच गिरफ्तार, 2 देशी पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद
जमशेदपुर : बीते 14 अक्टूबर को बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह में रोहित सिंह उर्फ छोटु सिंह की अपराधियों ने उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने घटना को कारित करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी बाबू बंगाली उर्फ सुमित मंडल, आदित्यपुर जेएमटी विधुत नगर निवासी राजू हेस्सा, मनीष कुमार अग्रवाल व रौशन गुप्ता और आदित्यपुर रोड नंबर 19 निवासी नितिश राय शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। इसके अलावा घटना में शामिल अपराधी कुंदन सिंह ने 18 अक्टूबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था और जो अपराधी बाबू बंगाली का रिस्ते में साला लगता है। मामले का खुलासा रविवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि अपराधी बाबू बंगाली को शक था कि मृतक रोहित सिंह के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध है। जिसके बाद उसने अपने साले कुंदन सिंह के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। जिसके तहत 14 अक्टूबर को रोहित सिंह की रेकी की और फिर तीन अपराधियों ने एक ही बाइक से घर के पास पहुंचकर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त सूचना पर बागबेड़ा बड़ौदा घाट खरकाई नदी के पास छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। अपराधी बाबू बंगाली पर तीन और उसके साले कुंदन सिंह पर चार आपराधिक मामले भी पूर्व से दर्ज है। साथ ही पुलिस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।