जमशेदपुर : बीते 2 फरवरी को मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड वैकुंठ नगर रोड नंबर 3 के पास बाइक सवार अपराधियों ने राजा सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले में पिता रामप्रवेश सिंह ने बेटे के हथियारों के विरुद्ध थाने में मामला भी दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। वहीं गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में घटना को कारित करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें ओलीडीह शर्मा लाइन राजा मैदान शिव मंदिर के पास स्थित मिथिला डायरी के घर में किराएदार बलविंदर सिंह सिद्धू उर्फ बलविंदर सिंह उर्फ गोलू, मानगो गुरुद्वारा रोड नजरिया स्कूल के पास रहने वाला अभिषेक कुमार सिंह उर्फ अभिषेक सिंह उर्फ लाड, मानगो ओल्ड सुभाष कॉलोनी शिव मंदिर के पास भारत सिंह के घर में किराएदार आकाश कुमार उर्फ बाबा बच्चा, मानगो गुरुद्वारा रोड वैकुंठ नगर रोड नंबर 1 निवासी सुनील कुमार ठाकुर, न्यू ओलीडीह कुंवर सिंह रोड सरताज हॉल के पास रहने वाला इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदर और ओलीडीह आदर्श नगर रोड नंबर 3 ए मून सिटी के पास रहने वाला मोलाय संतरा उर्फ मलाई संतरा शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक खोखा, एक प्लेट, घटना में प्रयुक्त स्कूटी व बाइक और 6 मोबाइल बरामद किया है। जबकि पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी को सोमवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...