जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत सिद्धू कानू बस्ती उर्फ बिरसा बस्ती में सोमवार की दोपहर एक युवक महिला आलोमनी कर्मकार के घर में घुस गया। जिसके वह उसके घर से अकेले ही बड़ी सी पटी चुराकर भागने लगा। इस दौरान युवक को चोरी कर भागते हुए बस्ती के लोगों ने देखा और खदेड़कर पकड़ा। साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की। इसी बीच किसी ने संबंधित थाने को घटना की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई। जबकि गिरफ्तार आरोपी बिरसा बस्ती निवासी छोटू लोहार उर्फ लालमुंडी को पिटाई से काफी चोंटे भी आई। वहीं पुलिस ने आलोमनी कर्मकार के लिखित आवेदन पर थाने में मामला भी दर्ज किया। मामले में पुलिस ने बताया कि बीते तीन-चार दिनों से सोनारी बिरसा बस्ती, तिलो भट्टा समेत अन्य बस्तियों में लगातार चोरी की घटना घट रही थी और जिसे छोटू लोहार द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा था। वह इससे पूर्व सोनारी थाने से चोरी और बिस्टुपुर थाने से बाइक चोरी में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार उसे एमजीएम अस्पताल में चिकित्सीय जांच करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...