व्हाट्सएप कॉल कर अपराधी मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने लोडेड देसी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

– थार और लोहे का स्टीक भी बरामद, एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा

जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आलोक में एसपी ग्रामीण के निर्देश पर सुंदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने सुंदरनगर पोस्ट ऑफिस के पीछे छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर काले रंग की एक चार चक्का थार वाहन संख्या जेएच 05 डीएल – 4538 को चालक लेकर भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने घेरकर उक्त वाहन को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने उसके अंदर से अपराधी विधाता तंतुबाई को हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कमर से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया। साथ ही वाहन की जांच करने पर उसमें से लोहे का गोल्फ स्टीक भी मिला। जबकि पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के दौरान उसने सबूत मिटाने के लिए अपना मोबाइल भी तोड़ दिया। उसे भी जब्त किया गया है। मामले का खुलासा गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने कहा कि एसएसपी को किसी ने सूचना दी कि एक अपराधी विधाता तंतुबाई व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी की मांग कर रहा है। साथ ही वह किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी उन्हें दी। वहीं जानकारी पाकर उन्होंने पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश भी दिया। जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अपराधी पर रेलवे थाना चांडिल, कोवाली, एमजीएम, चक्रधरपुर के साथ साथ सुंदरनगर थाने में दो मामले भी दर्ज हैं। जिसमें आर्म्स एक्ट, डकैती और रंगदारी जैसे संगीन मामले शामिल हैं। इस अपराधी की गिरफ्तारी होने से क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रहेगा। फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी सन्नी वर्धन, एसआई अमित कुमार मुर्मू, हर्ष कुमार शाह, देवेंद्र हांसदा, हवलदार सत्यनारायण सिंह और चालक साधुचरण सुंडी शामिल थे।

Related posts