जमशेदपुर : बीते 6 अप्रैल की रात्रि लगभग 12 बजे जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. अफजल पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी दो सगे भाइयों मो. हसन और मो. सरफराज उर्फ तिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल भी बरामद किया। साथ ही घटना के दिन पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया था। वहीं सोमवार पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जुगसलाई गौरी शंकर रोड में मो. अफजल पर फायरिंग की गई थी। जिसमें वह घायल हो गया था। वहीं घटना के बाद उसकी पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी मो. हसन, मो. सरफराज उर्फ तिल्ली और उसके पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। इस दौरान पत्नी ने बताया कि ब्राउन शुगर बेचने का विरोध करने को लेकर पति अफजल पर फायरिंग की गई है। मगर दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामला कुछ और ही निकला। उन्होंने बताया कि अफजल और दोनों आरोपी मिलकर ट्रेन से आने वाले एफसीआई अनाज की चोरी करते थे। जिसकी जानकारी पाकर रेलवे पुलिस ने अफजल के यहां छापेमारी भी की थी। जिससे अफजल को शक हुआ कि आरोपी सरफराज ने इसकी शिकायत एफसीआई से की है। वहीं अफजल ने सरफराज को अपने घर में बंधक भी बना लिया था। मगर जब सरफराज की मां अफजल के घर पहुंची तो उसे भी पकड़ लिया। जिसके बाद मो. हसन ने अफजल के घर पहुंचकर उसपर फायरिंग कर दी। जबकि मामले में सरफराज के पिता की संलिप्तता सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...