मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी युवक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में रामपुर निवासी युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित युवक उसकी मंगेतर को अश्लील फोटो व वीडियो भेज रहा है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर निवासी आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
कटघर क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि एक युवती से उसका रिश्ता तय हो चुका है। जल्द ही शादी होने वाली है। युवक का आरोप है कि रामपुर के मिलक गांव लोहा पट्टी निवासी युवक निजाम उसकी मंगेतर को लगातार दो अलग-अलग नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा है। विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी है। थाना कटघर एसओ तेजवीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक निजाम के विरुद्ध गुरुवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।