जमशेदपुर : एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2023 का शुक्रवार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन हुआ। जिसमें युवा प्रतिभागियों ने पहले दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान असाधारण कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्थिरता के उपाध्यक्ष राजीव मंगल उपस्थित रहे। उनके साथ एंटरप्राइज क्लाइंबिंग के सीईओ बेनोइट बेलियर भी सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दौरान इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन के मानद सचिव कीर्ति पेस और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग (आईएफएससी) एशिया के महासचिव रसिप इन भी उपस्थित थे। वहीं इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) और आईएफएससी एशिया के सहयोग से टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 11 एशियाई देशों की भागीदारी देखी गई। साथ ही 11 विविध एशियाई देशों से आए कुल 91 प्रतिभागियों ने यूथ सी और यूथ डी श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह आयोजन प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को प्रोत्साहित करने, सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने का वादा करता है। उद्घाटन के दौरान एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसके तहत एक मनमोहक जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। जिसे फिरकल नृत्य के नाम से जाना जाता है। क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति में गहराई से निहित इस नृत्य शैली ने कार्यक्रम में एक जीवंत और सांस्कृतिक पहलू जोड़ दिया। जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उत्सव के माहौल को और बढ़ाते हुए प्रेम ज्योति प्रांगण के बैंड ने जोशीले संगीत प्रस्तुति के साथ प्रतिभागी देशों का स्वागत भी किया। क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए खास व्यक्तियों को पारंपरिक शॉल और सोहराई कला केस से सम्मानित भी किया गया। युवा प्रतिभागियों ने आज यूथ सी और यूथ डी श्रेणियों में अपना कौशल भी दिखाया। वहीं पहले दिन स्पीड क्लाइंबिंग का रोमांचक खेल देखने को मिला और प्रतिभागियों ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। यह आयोजन प्रतिभागियों और आगंतुकों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। जिसका समापन 10 दिसंबर को होगा।विशेष रूप से यह लगातार दूसरा वर्ष है जब टाटा स्टील अपनी टीएसएएफ जमशेदपुर फैसिलिटीज में एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी कर रही है और जो अंतरराष्ट्रीय मानकों द्वारा प्रमाणित है।
विभिन्न श्रेणियों में विजेता इस प्रकार हैं :-
श्रेणी :-
रैंक :-
नाम :-
देश :-
यूथ डी महिला
प्रथम
लेयना क्लेयर सिंह
सिंगापुर
द्वितीय
एवेलिना स्टेसेलोविच
कजाकिस्तान
तृतीय
ध्रुवी गणेश पडवाल
भारत
यूथ डी पुरुष
प्रथम
इवान स्टेट्सेंको
कजाकिस्तान
द्वितीय
येरखान एइदारखानुली
कजाकिस्तान
तृतीय
तिन्न थीराजारुवत
थाईलैंड
यूथ सी पुरुष
प्रथम
पाओ क्विचोवाथा
थाईलैंड
द्वितीय
डेनवर चुआ जित एन
सिंगापुर
तृतीय
शूलिन राकेश नेवे
भारत
यूथ सी महिला
प्रथम
रैचमोन थोंगबाई
थाईलैंड
द्वितीय
कन्यानात् अर्सकित
थाईलैंड
तृतीय
अमियरा खोसला
भारत