स्कूली बच्चों हो रही भारी परेशानी, राहगीरों को भी दिक्कत
जमशेदपुर : कदमा बाजार के पीछे स्थित सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानदारों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। जिससे रोजाना जुस्को और डीबीएमएस स्कूल के बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही राहगीरों को भी दिक्कतें आ रही है। इस सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर स्कूल आने और जाने के समय भारी जाम लगता है। सब्जी और मछली दुकानदार सड़क पर ही दुकान लगाते हैं। इसी तरह फलों के ठेले और चाय नाश्ते के ठेले भी सड़क पर ही लगते हैं। कदमा रंकिनी मंदिर से लेकर बाजार तक फलों के ठेले लगे रहते हैं। और तो और स्कूल के पास भी फलों के ठेले लग रहते हैं। सिर्फ यही नहीं, इन ठेले और सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को टाटा स्टील में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपने क्वार्टर में सामानों को रखने के लिए जगह भी मुहैया कराई जा रही है। जिसके बदले में उन्हें मुफ्त की सब्जी और फल मिलते हैं। वहीं सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि अगर कोई बीमार व्यक्ति इस जाम में फंस जाय तो उसके प्राण तक जा सकते हैं। कुछ दिनों पूर्व मछली दुकानदारों को मार्केट के अंदर दुकान लगाने को कहा गया था। जिसपर कुछ दिनों तक उन्होंने अंदर दुकान भी लगाई। मगर पुनः सड़क पर दुकान लगाने लगे। मगर इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। बताते चलें कि कदमा बाजार जमशेदपुर अक्षेस विभाग के अंतर्गत आता है। बावजूद इसके अधिकारियों का इसपर कोई ध्यान नहीं है।