Md Mumtaz
खलारी: अयोध्या धाम दर्शन के लिए बुढ़मू प्रखंड के सारले गांव के रहने वाले कृष्णा सिंह और उनकी पुत्री अंकिता कुमारी पैदल निकले है। सोमवार की सुबह दोनो के खलारी पहुंचने पर बजरंगदल राँची जिला संयोजक बिनोद विश्वकर्मा ने खलारी बजरंग दल के सदस्यों के साथ महावीर नगर के (अमृत नगर) में माला पहना कर दोनां का जोरदार स्वागत किया। साथ ही पिता कृष्णा सिंह को भगवा गमछा और छोटी बच्ची अंकिता कुमारी को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद स्थानीय मंदिर में दोनों को पूजा करवाया गया। वहीं पूजा के बाद सभी बजरंग दल कार्यकर्ता दोनां के साथ पैदल चल कर खलारी बैंक चौक तक गए। जहां पर दोनों को आगे की यात्रा की मंगल कामना करते हुए विदा किया गया। इस मौके पर बजरंग दल खलारी प्रखण्ड संयोजक अमित लोहरा, दीपक तूरी, ऋतिक, दीपु साव, विनीत कुमार, भरत प्रजापति, मनोज कुमार, मिथलेश कुमार, विक्की कुमार, विजय कुमार, किशन कुमार, रवि कुमार, बजरंगी कुमार, करण कुमार, आकाश कुमार, दीपक तुरी, बंटी कुमार, सत्यम कुमार, विशाल कुमार, यश कुमार, दीपक लोहरा, कुणाल कुमार, रेबेल साव, प्रकाश कुमार, अंकित कुमार सहित काफी संख्या में रामभक्त मौजूद थे।