जमशेदपुर : साकची स्थित धालभूम क्लब में रविवार संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती को लॉयर्स डिफेंस ने समरसता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। वहीं बतौर मुख्य अतिथि राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा, कुमार राजेश रंजन चाईबासा कंज्यूमर फॉर्म के सदस्य एवं जमशेदपुर जिला आभार संघ के अधिवक्ता राजीव कुमार भी उपस्थित रहे। सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार पांडे, विनीता सिंह, विनीत मिश्रा नवीन प्रकाश, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार मोहंती व नीरज कुमार उपस्थित थे। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने मंच पर आसीन अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत भी किया। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता विमान कुमार पांडे, दिलीप कुमार महतो, विनीता सिंह, विनीत मिश्रा, हरविलास दास व परिणीता श्रीवास्तव को भी अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं मंच पर आसीन वीरेंद्र शर्मा ने पूरे संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य को बखूबी बताया। इसी तरह राजीव कुमार ने सभी अधिवक्ताओं को एकजुट होकर रहने को कहा। जबकि राजेश कुमार शुक्ला ने प्रस्तावित सभी प्रस्ताव को तहे दिल से स्वागत एवं पारित किया। आगे सभागार में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने ध्वनि मत से प्रस्ताव को पारित किया। मौके पर अधिवक्ता सुषमा गुप्ता, बालेश्वर दास, आशीष दत्त, विद्युत नंदी, रंजीत राम, वेद प्रकाश सिंह, केशव सिंह, प्राप्ति भगत, राजीव रंजन, विजय गुप्ता, संजय कुमार, सत्यप्रकाश समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...