जिले भर में धूमधाम से मनाया गया बकरीद का त्यौहार

मेदिनीनगर : शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में इस्लाम धर्मलंबियों ने ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार उत्साह के साथ मनाया। सोमवार की सुबह में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा किया और बकरे की कुर्बानी दी। मुस्लिम धर्मावलंबी त्योहार को पिछले कुछ दिनों से तैयारी जोर शोर से कर रहे थे।

सोमवार को सुबह से ही अकीदतमंद स्नान कर साफ कपड़े पहनकर मस्जिद पहुंचे। निर्धारित समय पर ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई। नमाज से पूर्व तकरीर हुआ और इस दौरान बकरीद त्योहार मनाने और कुर्बानी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मेदिनीनगर शहर के जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, मिल्लत मस्जिद, नूरी मस्जिद, मदीना मस्जिद, मस्जिद ए हेरा, मदरसा अहसनुल उलूम, मोहम्मदी मस्जिद, अहले
हदीश मस्जिद में विशेष नमाज अदा की गई। मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी गयीःबाद-ए-नमाज लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्र पर जाकर भी इबादत की। विशेष नमाज के दौरान अल्लाह से मुल्क की सलामती एवं शांति के लिए दुआ किया गया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया।

नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के सामर्थ्यवान लोगों ने बकरे की कुर्बानी देकर अल्लाह के प्रति अपना प्रेम भाव प्रकट किया। लोगों ने एक दूसरे के घरों में जाकर लज्जीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया।इधर बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। ईदगाहों, मस्जिदों के आसपास समेत सभी चौक चौराहे पर नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों ने भी लोगों को बकरीद की मुबारबाद दिया।

Related posts