जमशेदपुर : कदमा बाजार के पास स्थित बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल में मंगलवार स्कूल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 10 वीं व 12 वीं में उत्तीर्ण और आईआईटी-जेईई में चयनित हुए मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन सिन्हा, प्राचार्या डॉ सुभोश्री सरकार, सचिव प्रभास कुमार, गर्वनिंग बॉडी सदस्य अजय कुमार और एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर सचिन कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ। जिसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप भी प्रज्जवलित किया। इस दौरान पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने कहा कि जमशेदपुर शहर में पहले कर्मचारी पुत्रों के लिए नौकरी होती थी। मगर अब पढ़ाई के बल पर ही नौकरी हासिल करनी पड़ती है। इसलिए सभी को जी-तोड़ मेहनत कर अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहिए। ताकि भविष्य में उन्हें एक अच्छी नौकरी का अवसर मिल सके। आगे उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। इसी तरह अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अंत में अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने स्कूल की टॉपर छात्र आहना को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अध्यक्ष व सचिव प्रभास कुमार द्वारा आईआईटी-जेईई के टॉपर छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने भी 10 वीं के छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। जिसने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी भी मौजूद थे।