जमशेदपुर : भारत के अग्रणी सीमेंट निर्माताओं में से एक श्री सीमेंट ने अपने मास्टर ब्रांड बांगुर सीमेंट के तहत नया प्रीमियम प्रोडक्ट बांगुर मार्बल सीमेंट लॉन्च किया है। यह पीएससी सीमेंट सेगमेंट में बेहतरीन चमक, उच्च शक्ति और दरारों से सुरक्षा प्रदान करता है। जिससे यह भव्य और प्रभावशाली डिजाइनों के लिए उपयुक्त है। इस नए प्रोडक्ट का लॉन्च शनिवार राजधानी रांची में किया गया। जल्द ही इसे बिहार, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। बांगुर मार्बल सीमेंट 2000 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा। जहां ग्राहकों को प्रोडक्ट डेमो के माध्यम से इसकी विशेषताओं की जानकारी दी जाएगी। श्री सीमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अखौरी ने कहा कि बांगुर मार्बल सीमेंट, निर्माण उद्योग में नवीनता और गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उत्पाद आधुनिक निर्माण आवश्यकताओं, चमक, मजबूती और टिकाऊपन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह पर्यावरण-अनुकूल सीमेंट है। जिसमें स्टील निर्माण के उप-उत्पाद जीजीबीएस का उपयोग किया गया है और जिससे मजबूत और टिकाऊ संरचनाओं का निर्माण संभव होगा। इसे बांगुर सीमेंट की अन्य प्रीमियम रेंज जैसे जंगरोधक, रॉक स्ट्रॉन्ग, पावरमैक्स, मैग्ना और रूफ ऑन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस लॉन्च के साथ श्री सीमेंट ने गुणवत्ता और स्थायी निर्माण समाधानों में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।