बड़कागांव : मेरा प्रयास है हर गांव मोहल्ले में सड़क और नाली बने: अंबा प्रसाद

  • बड़कागांव आदर्श मध्य विद्यालय के पास विधायक ने की नाली निर्माण का शिलान्यास
  • मेरा प्रयास है हर गांव मोहल्ले में सड़क और नाली बने:अंबा प्रसाद
  • 40 लख रुपये से होगा नाली का निर्माण

बड़कागांव : बड़कागांव के स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने डीएमटी फंड से 40 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण का शिलान्यास आदर्श मध्य विद्यालय काली मंदिर के पास की.स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर बड़कागांव काली मंदिर से डेली मार्केट भाया मुख्य चौक, दर्शन महतो के पेट्रोल पंप से हेल्थ होम, डेली मार्केट सोनार मोहल्ला से मैक्स अस्पताल एवं सुरेंद्र प्रजापति के घर से कुदुस मियां के घर तक होगा नाली निर्माण होगा.

इस कार्यक्रम से पहले बड़कागांव चौक में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, कांग्रेस के महासचिव पंकज गुप्ता के नेतृत्व में विधायक अंबा प्रसाद को मुख्य चौक में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. शिलान्यास के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरा अथक प्रयास है कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के हर गांव एवं टोलों में पुल, पुलिया,सड़क, नालियों का निर्माण हो .

मेरे प्रयास से का गांव दैनिक बाजार बड़कागांव अस्पताल एवं अन्य चौक चौराहों में मोस्ट हाईलाइट लगाया जा रहा है. मैं कोल कंपनियों को कह चुकी हूं अगर लोकल लोगों को रोजगार नहीं दिया गया, तो वृहद आंदोलन होगी. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, दिनेश्वर राम पासवान, विधायक प्रतिनिधि कोलेश्वर राम,जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता दीपक करमाली, जुबेदा बेगम,चंदन गुरु,बिंदु गुप्ता, मजहर मलिक समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे.

ग्रामीणों का कहना है कि

बड़कागांव मुख्य चौक ,दैनिक बाजार एवं बसरिया मोहल्ला के ग्रामीणों का कहना है कि जिस ठेकेदार को यह काम दिया गया है वही ठेकेदारी दैनिक बाजार से लेकर बसरिया मोहल्ला तक के नाली निर्माण को अधूरा छोड़ा है. ग्रामीण ने यह भी बताया ठेकेदार द्वारा योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया है. बड़कागांव के अधिकांश जगहों में जहां डीएमडी फंड से काम करवाया जा रहा है कराया है, ठेकेदारों द्वारा योजना संबंधित बोर्ड नहीं लगाया जाता है आखिर क्यों ? जिप सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम का कहना है कि विकास कार्यों में हर जगह योजना संबंधित बोर्ड लगनी चाहिए.

Related posts