बीसीसीएल ग्रामीणों के रैयत जमीन होने के बावजूद ना नौकरी देते हैं ना मुआवजा देते हैं: हलधर महतो

प्रोजेक्ट ब्लास्टिंग का पत्थर ग्रामीणों के घर के ऊपर गिरेंगे तो प्रोजेक्ट का चक्का जाम कर दिया जाएगा

कतरास: दिनांक 02/11/ 2023 गुरुवार को कतरास केसलपुर कुमार टोला में ग्रामीणों की सभा हुई सभा के अध्यक्षता कपूर कुम्हार ने की। मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो सभा में मुख्यरूप से उपस्थित हुवे। जहाँ लोगो ने बुक्के देकर स्वागत किया। श्री महतो ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा की बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के प्रबंधक ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रोजेक्ट ब्लास्टिंग का पत्थर उड़कर गांव में रह रहे लोगो का घरों में गिर रहा है जिससे कभी भी किसी की भी जान माल की क्षति हो सकती है। एक तरफ आम ग्रामीणों का रैयत जमीन रहने के बावजूद भी न नौकरी देते हैं न मुआवजा देते हैं। बगल के ही बी०के० राय की जमीन गैराबाद प्लॉट है 2010 से गैरावाद प्लॉट में रशिद कटना भी बंद हो गया है। झारखंड सरकार द्वारा रसीद कटना भी बंद हो गया है फिर भी कतरास क्षेत्र के प्रबंधक जमीन मालिक से मिलकर बीसीसीएल की पैसा का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनका जमीन पर मुआवजा एवं नौकरी भी दे रहे हैं जबकि बीसीसीएल में नियम है की लीलैंड डिपेंडेंट (बनसा लवी के आधार पर नौकरी देने का प्रावधान है) जबकि उनका उनका परिवार के लोग नौकरी नहीं कर रहे हैं गैर लोगों को नौकरी बेचा जा रहा है इसका उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। महाप्रबंधक किस कानून के तहत दूसरे लोगों को उनके जमीन के बदले नौकरी दे रहे हैं इसलिए सीबीआई जाँच की मांग करते हैं कहा ग्रामीणों के घर पर पत्थर गिरेंगे तो हम ग्रामीण किसी भी समय प्रोजेक्ट का चक्का जाम कर देंगे। बीसीसीएल अधिकारी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा बी के राय हाउस के जमीन और नौकरी का उच्च स्तरीय जांच किया जाए नहीं तो यह सवाल को विधानसभा के पटल पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा की जान दे देंगे जमीन नहीं देंगे। ठाकुर महतो सृष्टिधर महतो, महेंद्र पंडित आदि सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Related posts