बी सी सी एल गोविंदपुर क्षेत्र ब्लॉक lV कोलियरी में कार्यरत बसंत शर्मा हुवे सेवानिर्वीत

मज़दूर साथियों को भलाई करने की अभिब्यक्ति व्याप्त है हमेशा यह हित के कार्य हमारे समछ लाते रहते थे: महाप्रबंधक, जी सी साहा

 

कंपनी की सेवा से रिटायर्ड वसंत बाबू श्रमिकों की हक और अधिकार की लड़ाई के लिए यू को व यू में बने रहेंगे लक्ष्मण महतो

कतरास: गोविंदपुर क्षेत्र के ब्लॉक IV कोलियरी में कार्यरत वरीय लोडिंग लिपिक वसन्त कुमार शर्मा के सेवानिवृति के पश्चात लिलैारी मंदिर में विदाई समारोह एटक द्वारा आयोजित किया गया, मालूम हो कि श्री शर्मा गोविंदपुर क्षेत्र में यूनाइट कोल वर्क्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव के दावित्व का निर्वहन कर रहें थे और लंबे समय तक कंपनी की सेवा के साथ मजदूरों की न्याय और अधिकार दिलाने में सक्रिय रहें है । इस कार्यक्रम में बीसीसीएल के निर्देशक कार्मिक, कृष्ण मुरारी रमैया ने उन्हें धार्मिक पुस्तक गीता एवम बुके देकर उसके सेवानिवृति के पश्चात सुखद दृघायु जीवन की कामना की । महाप्रबंधक जी सी साहा ने अपने संबोधन में ने कहा कि वसंत बाबू भले ही कंपनी से सेवानिवृत हुए है, परंतु इनके भीतर अभी भी अपने मजदूर साथियों की भलाई करने की अभिव्यक्ति व्याप्त है, हमेशा यह हित के कार्य हमारे समक्ष लाते रहते थे। यु सी डब्लू यु बी सी सी एल जॉन के उपाध्यक्ष एवं यादव महासभा धनबाद जिला संगठन महामंत्री श्री रामाशीष यादव जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
कार्यक्रम को यू को व यू के अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, रामा महतो, अजय सिंह, मोहर महतो , संजय रवानी, सुकर महतो, उस्मान अंसारी, राजू हजारी, अजय कुमार, कमल महतो भोला नापित सुदेव सिंह, संतो भट्टाचार्य, रमेश कुमार, चंडी साधन दुबे, उत्तम कु गुप्ता, रामचंद्र साव, कन्हाई महतो, जगत महतो, नेपाल रवानी, डीसीकेएस के महेंद्र नाथ राम, दिलीप कु सिंह सहित अन्य ने भी अपने सह कर्मी सेवानिवृत साथी वसंत कु शर्मा के साथ किए कार्य अनुभव साझा करते हुए उनके एवम परिजनों के साथ खुशहाल जीवन की कामना किया ।इस दौरान गोविंदपुर के जीएम जी सी साहा, क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) अमित कु महतो, क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) समय कु साव, एबीजी कोलियरी ‌, परियोजना पदाधिकारी, एस के शरण प्रबंधक , बी डी राय , राहुल रंजन सहित बड़ी संख्या में गोविंदपुर क्षेत्र के अधिकारी, कर्मी और यूनियन के लोग शामिल थे।

Related posts