कतरास: राजगंज कतरास मुख्य मार्ग पर गुहीबांध में दो दुकानों में हुई भू-धंसान की घटना के तीसरे दिन गुरुवार को सलानपुर कोलियरी प्रबंधन ने असुरक्षित स्थल पर अतिक्रमण कर दुकान व मकान बनाकर रह रहे 13 लोगों को नोटिस देकर मकान खाली करने का निर्देश दिया है.
साथ ही भू-धंसान स्थल की घेराबंदी (फेंसिंग) का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पर खतरनाक स्थल को चिह्नित कर दीवार लेखन किया जा रहा है. वहीं कोलियरी पीओ इलियास अंसारी, प्रबंधक चंद्रप्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की रूपरेखा तैयार की. पीओ ने बताया कि सड़क किनारे सात दुकान तथा खटाल को असुरक्षित क्षेत्र की संभावना को लेकर लोहे के तार से फेंसिंग की जा रही है. इसके बाद ओबी डंप कर भराई कार्य कराया जाएगा. असुरक्षित स्थल को लेकर प्रबंधन ने गोस्वामी फर्नीचर दुकान, सुरेंद्र गोस्वामी खटाल, खुर्शीद आलम, गुलाम रब्बानी गुमटी दुकान, मोहम्मद नवाब स्टील दुकान, मकसूद आलम स्टील दुकान, असलम, मो राजा स्टिल दुकान, सोनू उर्फ पतलू, मो गुलाम, वकील सिद्दीकी गेट ग्रील दुकान, जावेद ग्रेट ग्रील दुकान, सोनू फवरेटिकल, राजू बक्सा दुकान को हटने का नोटिस दिया है. साथ ही नोटिस आसपास के स्थानों में चिपकाया गया है. मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम भूधंसान से राजा फर्नीचर दुकान तथा रब्बानी का डेंटिंग पेंटिंग दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसमें करीब सात लाख का सामान जमीन में समा गया था. जिसके विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर कांग्रेस झामुमो समर्थकों ने कांग्रेस धनबाद जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल के नेतृत्व कतरास-राजगंज मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया था. करीब तीन घंटे के बाद कतरास क्षेत्र के जीएम एम एस दूत के आश्वासन पर सड़क जाम हटा था. प्रभावित राजा फर्नीचर दुकान के संचालक नबाब अंसारी ने कहा कि भू धंसान के मलवे के नीचे से कुछ सामानों निकाल लिया गया है. दुकान खाली की जा रही है.