गारू में पूर्णकालिक बीडीओ और सीओ अबिलम्ब पदस्थापन करे सरकार – जीरा देवी

संवाददाता

गारू/लातेहार: गारू जिला परिषद सदस्या जीरा देवी ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मांग की है कि लातेहार जिले के अत्यंत ही पिछड़े गारू प्रखंड में पूर्णकालिक बीडीओ और सीओ की शीघ्र पदस्थापना हो. उन्होंने कहा है की सम्पूर्ण गारू प्रखंड क्षेत्र अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रह चुका है और यहां के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विकास योजनाओं के निरंतर चलाते रहने की आवश्यकता है. गारू प्रखंड कई दशकों से नक्सलीयों का दंस झेल चूका है. इस प्रखंड में लंबे समय से पूर्णकालिक बीडीओ और सीओ की पदस्थापना नहीं हुई है और वर्तमान में ये दोनों पद प्रभार में चल रहा है.जीरा नें कहा कि ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लिए विशेष आर्थिक पैकेज को भी इस प्रखंड में इन अधिकारियों की अनुपस्थिति में धरातल पर उतारने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से आग्रह किया है कि वह अविलंब उनकी इस मांग की ओर ध्यान दें.जिपस ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व करती है. आये दिन कर्मचारियों की मनमानी के शिकार ग्रामीण अपनी समस्या लेकर हमारे पास आते हैं. बीडीओ, सीओ की गैरमौजूदगी में उनका हल निकलना मुश्किल हो रहा है. गारू प्रखंड मूलत आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां आदिम जनजाति भी बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में राज्य सरकार को उनके हित में पूर्णकालिक अधिकारियों की पदस्थापना करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हाल में भी बड़ी संख्या में बीडीओ और सीओ की पूरे राज्य में पदस्थापना हुई लेकिन गारू प्रखंड की अनदेखी की गई.

Related posts