Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड सभागार आपकी योजना आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में श्री लेखराज नाग ने बताया की राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में सभी विभागों के द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों एवं प्राप्त आवेदनों का शिविर में ही निष्पादन से संबंधित दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया जाएगा। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता,प्रखंड समन्वयक असित कुमार 15 वें वित्त आयोग, प्रखंड समन्वयक किशोर कुजूर, पीएम वाइ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा, कनीय अभियंता रमेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू, रवि रंजन, प्रवीण उरांव, पंचायत सचिव महावीर महतो, परीक्षित महतो, पूषा मुंडा, हरकुलश साहू, राजेंद्र नायक रंजीत कुंडू, बिपिन वर्मा, स्वाति कुमारी, रिशु कुमारी, रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, लालमोहन राम, कुणाल कुमार, मणिलाल उरांव, महबूब आलम, सुजीत कुमार सुधीर कुमार, प्रखंड नजीर अजीत कुमार सिन्हा, बाल विकास से सुषमा कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।