संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव के झारखंड कॉलेज का इंटरमीडिएट का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा.
246 विधार्थी 2024 के परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें प्रथम श्रेणी से 145 , द्वितीय श्रेणी से 85 एंव तृतीय श्रेणी से 4 विद्यार्थी परीक्षा में सफलता हासिल किए.8 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. कॉलेज में 411 अंक लाकर रीना कुमारी प्रथम स्थान एवं द्वितीय शुभम कुमार 406 अंक एंव तृतीय स्थान विक्रम कुमार 388 अंक हासिल किए .इसके अलावा दरक्सा परवीन 365, अजय कुमार 363, गणपति कुमार 354,नीलम कुमारी 353,निलेश कुमार शर्मा 357, सतीश कुमार पासवान 344, मुक्ति कुमारी 351, कुमारी रितु सोनी 331, सुनील कुमार 338, अंजली कुमारी 338, कमर जहां 338,मोहम्मद हासिम 347, इंद्रदेव कुमार दास 346, मोहम्मद फैजान रजा 331, सुषमा कुमारी 331, मोहम्मद सज्जाद 332, निखिल कुमार पासवान 334, खुशबू कुमारी 329,राहुल कुमार 324, प्रियांशु कुमारी 318, रीति कुमारी 324, मोहम्मद कैफ 318 आदि विद्यार्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। कॉलेज के विधार्थी इस बेहतर परिणाम से काफ़ी उत्साहित नज़र आए और सभी विद्यार्थी ने शिक्षकों को आभार व्यक्त किए सफल विद्यार्थी को कॉलेज प्राचार्य बिनोद यादव, सचिव श्याम सुन्दर तिवारी, प्रो मोहम्मद शमशेर अंसारी, मोहम्मद मुदस्सर, किरण कुमार, रंजित कुमार,वीरेंद्र कुमार, धर्मनाथ कुमार, सत्यनारायण कुमार, हुलाश देवी, अजय पटेल, गौतम पांडेय साहित्य उन लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया.