पीएम के सलाहकार तरूण कुमार ने किया टंडवा का दौरा, आज गाड़ीलौंग में करेंगे भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन

टंडवा: एनटीपीसी के 1980 मेगावाट की विद्युत ताप परियोजना का उद्घाटन होने से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरुण कुमार ने शुक्रवार की देर शाम औद्योगिक नगरी टंडवा का दौरा किया। इस दौरान वे निर्माणाधीन पावर प्लांट, सीसीएल की मगध परियोजना के कन्वेयर बेल्ट और आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना की समीक्षा किया। अधिकारिक सुत्रों के मुताबिक पीएमओ से आ रहे सलाहकार तरुण कुमार शनिवार को गाड़ीलौंग पंचायत सचिवालय परिसर में केन्द्र सरकार की संचालित योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये डीडीसी, एसडीओ और बीडीओ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया है। बताया गया इस संकल्प यात्रा में केन्द्र द्वारा संचालित पीएम आवास, मनरेगा, खाद्य, जन-धन योजना, उज्जवला तथा पीएम किसान योजना समेत अन्य के स्टाल लगाये जायेंगे। इधर लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व पीएमओ दिल्ली से पीएम के सलाहकार के आने से पावर प्लांट की निकट भविष्य मे उद्घाटन होने की चर्चा जोरों पर है। पर सरकारी सुत्रों में समीक्षा और भारत संकल्प यात्रा के उद्घाटन के सिवा कुछ नहीं है।

Related posts