गोमो: 10 नवंबर से भीम आर्मी (भारत एकता मिवार) सह आजाद समाज पार्टी (कां) के द्वारा “संविधान बचाओ देश बचाओं” संकल्प यात्रा की शुभारम्भ खानूडिह, बसंती चौक से किया गया। यात्रा कि शुरुआत आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष खिरोधर दास ने नीला झंडा दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि आज भारत का संविधान खतरे में है इसे बचाना हमारी जिम्मेवारी हैं और हम सब मिलकर संविधान को बचाएंगे। भीम आर्मी धनबाद जिला अध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा कि संविधान हमारी आत्मा है अगर किसी ने इसे छिनने का काम किया तो भीम आर्मी के सिपाही अपनी जान देकर संविधान कि रक्षा करेगे। अगर हमारे आत्मा की कोई भी छिनने का काम करेगा तो पुरे भारत को नीला सैलाब से भर देंगे। इस मौके पर भीम आर्मी प्रखण्ड अध्यक्ष बाघमारा के मुकेश कुमार ने कहा कि यदि अभी भी संविधान के अनुरूप काम नहीं होता है तो वैसे लोगों को मुहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे। पूरे बाघमारा में जो लुट मची है उन सबकी दुकान बहुत जल्द भीम आर्मी बन्द करने वाली है। यह यात्रा 10 नवंबर 2023 से शुरुआत होकर विभिन्न प्रखण्ड एवं कस्बों से गुजरते हुए 11 दिसंबर को मटकुरिया रोड से होकर धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर समापन होगा। इस यात्रा भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष सह आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के उपस्थिति में समाप्त किया जायेगा। आज की यात्रा में मुख्य रूप से जिला सलाहकार – संजय जी, जिला महासचिव सूरज जी चंद्रमोहन जी, शानू जी, बाला देवी जी, धनेश्वर जी, संतोष श्री, मानो देवी, मनोज जी फुलीया देवी, पार्वती देवी, राजेश जी, जीतु चन्द्रवंची, नीतीश, रोहीत, सुदेश, मुनेश्वर अमन, भीम, शक्ति, राज , शशि, , शंकर , मुकेश , रीता, शकुन्तला देवी जी, भवानी जी, भीमजी, मनोज रंजीत एवं सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...